Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Crime News : तरनतारन में हथियारों सहित दो गिरफ्तार


Punjab Crime News , तरनतारन : पंजाब पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान आधारित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कामयाबी तरनतारन पुलिस ने हासिल करते हुए अत्याधुनिक हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखना गांव के सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें दो अत्याधुनिक पीएक्स 5 .30 पिस्तौल और चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौलें, जिनमें जिंदा कारतूस हैं, शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर जानकारी साझा की।

यह बोले एसएसपी अभिमन्यु राणा

तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि युवाओं का एक समूह आईएसआई प्रायोजित सीमा पार ड्रग्स और हथियारों के नेटवर्क का हिस्सा था… एक अभियान चलाया गया और लखना गांव के निवासी दो आरोपियों सूरज और अर्शदीप को गिरफ्तार किया गया। हमने उनके पास से कुछ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। वे दो पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे और राजोके गांव से अपनी खेप उठाते थे, जहां ड्रोन के जरिए खेप भेजी जाती थी… पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए इन हथियारों की तस्करी भारत में की जा रही थी, लेकिन पंजाब पुलिस सतर्क है।

तीन दिन पहले भी पकड़ा था हथियार तस्कर गिरोह

ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले भी अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्टÑीय हथियार तस्कर गिरोह को काबू किया था। यह गिरोह सीमा पार पाकिस्तान के हथियार तस्करों के संपर्क में था और सीमा पार से हथियार लाकर उनकी सप्लाई प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर की जाती थी। इन हथियारों का प्रयोग प्रदेश में आपराधिक वारदात को अंजाम देने और प्रदेश की शांति को भंग करने के लिए किया जाता था। पुलिस ने यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 8 अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल बरामद की हैं। यह आॅपरेशन गांव बराड़ और कोहाला के बीच लिंक रोड पर अंजाम दिया गया।

#PunjabCrimeNews #PunjabPolice #CrimeReport #CrimeInvestigation #LocalNews #IndianCrime #WeaponSeizure #SafetyFirst #DelhiCrime #NewsUpdate #BreakingNews #LawAndOrder #Security #PublicSafety #PunjabUpdates #CurrentAffairs #CrimeWatch
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post