Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ludhiana Breaking News : विदेश भेजने के एवज में ठगे 20.60 लाख, केस दर्ज


Ludhiana Breaking News , लुधियाना : प्रदेश के हजारों युवा बेहतर जीवन की तलाश में हर साल विदेशों का रुख करते हैं। ये सभी मोटी रकम खर्च करके दलालों के माध्यम से विदेश पहुंचने की कोशिश करते हैं। हालांकि सरकार और जिला प्रशासन लोगों से बार-बार अपील करता है कि एजेंटों के चंगुल में युवा न फंसे लेकिन फिर युवा फिर भी इनके झांसे में आ जाते हैं और अपने खून पसीने की कमाई लुटा बैठते हैं।

ताजा मामला लुधियाना के जगराओं में थाना दाखा के अधीन बद्दोवाल का सामने आया है जहां एक युवक कनाडा जाने की चाह में 20.60 लाख रुपए ऐसे ही एक एजेंट को फंसा बैठा। के एक युवक के साथ कनाडा भेजने के नाम पर 20.60 लाख रुपए हड़पे लिए।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया नामजद

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ित बलविंदर सिंह पहले दुबई में ट्रक ड्राइवर था। वापस आने के बाद उसने फिर विदेश जाने की योजना बनाई। इस दौरान उसका संपर्क आरोपियों के साथ हुआ। आरोपियों ने उसे जल्द से जल्द कनाडा भेजने का झांसा दिया। आरोपियों ने वर्क परमिट दिलाने के नाम पर उससे 20 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। साथ ही पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रख लिए।

मोहाली के रहने वाले हैं चारों आरोपी

थाना दाखा के एएसआई सुल्खन सिंह के अनुसार, आरोपियों की पहचान मोहाली फेज-1 के एससीओ 15-16 के टॉप फ्लोर निवासी राकेश रिखी, बलजीत सिंह, रीत और भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब न तो वर्क परमिट मिला और न ही पैसे वापस किए गए, तब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

#LudhianaBreakingNews #Ludhiana #BreakingNews #CrimeAlert #Fraud #16LakhFraud #CaseRegistered #LudhianaCrime #IndianNews #PunjabNews #LudhianaUpdates #VideshBhejneKeAvj #LudhianaPolice #LegalAction #VictimSupport #Awareness #ScamAlert #CommunityNews #Investigate 
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post