Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : पंजाब के कई यूट्यूबर और ब्लॉगर रडार पर


Punjab Breaking News , चंडीगढ़। पंजाब से एक और जासूस पकड़ने जाने के बाद पंजाब पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है। ताकि ऐसे और जासूसों के बारे में पता लगा कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकें। हाल ही में पंजाब के रूपनगर के रहने वाले जासूस जसबीर सिंह को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब पुलिस से रिकार्ड लेकर अब अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क के पीछे छिपे आतंकी माड्यूल के इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

इन यूट्यूबर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की होगी जांच

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल के अलावा इंटेलिजेंस व अन्य जांच यूनिटों को बीते 6 साल में दो या इससे अधिक बार पाकिस्तान गए पंजाब के यूट्यूबर, ब्लागर, डिजिटल क्रिएटर और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पंजाब के करीब 22 यूट्यूबर व अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जो दो या इससे अधिक बार पाकिस्तान गए थे, अब इन सभी की जांच की जा रही है।

121 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लाक

पंजाब पुलिस ने इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो विदेश बैठे गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और उनके नेटवर्क के बीच एक प्रकार से डाटा शेयरिंग और बातचीत का माध्यम बने हुए थे। इसमें पाकिस्तान बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, जीवन फौजी, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टरों के नेटवर्क के सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल थे।

483 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लाक

पंजाब पुलिस ने जब इन अकाउंट्स को ब्लाक किया, उसमें अपनी रिपोर्ट में यह तर्क दिया है कि इन अकाउंट्स पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लोग भी एक्टिव थे। बीते साल पंजाब पुलिस ने 483 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लाक किया था, जो गैंगस्टरों से जुड़े हुए थे।

#PunjabBreakingNews #YouTubePunjab #PunjabBlogger #BreakingNewsIndia #YouTubeNews #PunjabUpdates #ViralPunjab #DigitalCreators #PunjabiYouTubers #BloggingCommunity #TrendingPunjab #NewsAlert #PunjabDigitalMedia #YouTubeCommunity #SocialMediaPunjab #PindDiGaddi #NewsInPunjab
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post