Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Patiala Breaking News : पटियाला आबकारी और कर विभाग दफ्तर में कैबिनेट मंत्री की छापेमारी


Patiala Breaking News , पटियाला : लोगों को साफ सुथरा और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया कराने की प्रदेश सरकार की कवायद लगातार जारी है। इसके चलते एक तरफ जहां प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है तो वहीं प्रदेश के मंत्री भी इस दिशा में पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के वित्त, कराधान और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पटियाला में आबकारी और कर विभाग के मुख्य दफ़्तर में औचक चैकिंग की।

हरपाल सिंह चीमा ने आबकारी कमिश्नर के साथ आबकारी और कर विभाग के मुख्य दफ़्तर में औचक चैकिंग करते हुये विभिन्न ब्रांचों में जाकर जायजा लिया और यहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी जांचने के साथ-साथ उनके मेजों पर पड़ी फाइलों की भी जांच की।

फाइलों के निपटारे में न हो देरी

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनकी यह चैकिंग विशेषत कई फाइलों और मामलों का निपटारा करने में हो रही देरी का कारण जानना है। इस दौरान वित्त मंत्री और कमिश्नर एक्साईज विभाग ने कई तरह के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और कई की सूची बना कर आगे के लिए आदेश दिए। सरकारी दसतावेजी फाइलों के साथ साथ उन्होंने एक्साईज विभाग में चल रहे कामकाज जिसमें ई आफिस मुख्य रूप से शामिल है, की भी जांच की और यह देखने की कोशिश की कि एक केस या फाइल निपटाने में कितनी देरी हो रही है और क्या यह काम तुरंत हो रहे हैं जा एक दो दिन की कोताही भी इस्तेमाल की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि काम करने या फाइल निपटाने में देरी भी भ्रष्टाचार माना जाएगा।

कई अधिकारियों को किया तलब

इस दौरान वित्त मंत्री ने अलग अलग ब्रांचों के अधिकारियों को भी तलब किया और जो अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे, उनकी हाजिरी भी जांची और जो अधिकारी बिना मूवमैंट रजिस्टर भरे अपने डेपूटेशन वाले स्थान पर गए हुए थे, उनकी भी पड़ताल की।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post