Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Chandigarh Crime News : पंजाब पुलिस ने 13.03 करोड़ रुपए ड्रग मनी की बरामद


Chandigarh Crime News , चंडीगढ़। प्रदेश को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत एक तरफ जहां पंजाब पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए भारी संख्या में नशीले पदार्थ जब्त कर रही है। वहीं नशा विरोधी मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध ने ड्रग सिंडीकेटों को करारा वित्तीय झटका दिया है, जिसके तहत पंजाब पुलिस ने इस मुहिम के पहले 100 दिनों के दौरान 157 नशा तस्करों की 78. 52 करोड़ रुपए की गैर- कानूनी तौर पर प्राप्त की जायदादों को फ्री़ज किया है और 13.03 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

एक मार्च से शुरू हुआ था नशा विरोधी अभियान

1 मार्च, 2025 को इस नशा विरोधी मुहिम की शुरुआत के बाद जाब पुलिस द्वारा डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रोजमर्रा एक ही समय आपरेशन चलाए जा रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा गया है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।

48 बड़े हवाला संचालक किए गिरफ्तार

स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 48 बड़े हवाला संचालकों की गिरफ़्तारी से हवाला नेटवर्क को करारा झटका दिया गया है, जिसके नतीजे के तौर पर 13.03 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों की गैर-कानूनी तौर पर हासिल की जायदादों को फ्री़ज करने और ड्रग मनी जब्त करने से नशा तस्करों के आर्थिक ढांचे और उनके नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, जिससे उनके फंडिंग चैनल प्रभावशाली ढंग से नष्ट हुए हैं और उनकी कार्यशीलता कम हो गई है।

अब तक इतनी बरामदगी की गई

मुहिम के 100 दिनों के विवरण सांझे करते हुए स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 9693 ऐफआईआरज दर्ज की हैं और 16,533 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है और उनके कब्जे में से 627 किलोग्राम हेरोइन, 252 किलोग्राम अफीम, 15 टन भुक्की, 9 किलोग्राम चरस, 264 किलोग्राम गांजा, 2.7 किलोग्राम आईसीइ, 2.6 किलोग्राम कोकीन और 26.51 लाख नशीली गोलियां/ कैपसूल बरामद किए गए हैं। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने आज 127 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है और उनके कब्जे में से 4.1 किलो हेरोइन, 20 किलो भुक्की और 2.20 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

#ChandigarhCrimeNews #CrimeReport #DrugSeizure #PoliceAction #PunjuBond #DrugsCrackdown #PunjabCrimeNews #ChandigarhUpdates #CrimeAwareness #DrugArrests #CrimeWatch #LawEnforcement #SafetyFirst #PublicSafety #CommunityNews #AntiDrugCampaign
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post