Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Amritsar Crime News : करोड़ों रुपए की हेरोइन, लाखों रुपए की ड्रग मनी जब्त


Amritsar Crime News (ब्यूरो), अमृतसर : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में करोड़ों रुपए की हेरोइन और लाखों रुपए की ड्रग मनी बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर बॉर्डर पार पाकिस्तान में मौजूद नशा तस्करों के संपर्क में थे और नशे की खेप पाकिस्तान से मंगवाई जा रही थी। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी।

तीनों नशा तस्कर अमृतसर से संबंधित

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरन तारन के ठठी सोहल के राहुल सिंह उर्फ कालू (20), अमृतसर के गांव सुधार राजपूतां के गुरमुख सिंह (21) और अमृतसर के गांव अकालगढ़ ढपईयां के वरिंदरपाल सिंह (32) के रूप में हुई है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग एफआईआर पुलिस थाना – गेट हकीमां और पुलिस थाना वेरका में दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरे तस्करी मॉडल का पता लगाने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

इस तरह मिली पुलिस को कामयाबी

पहले आॅपरेशन संबंधी विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सीआईए-2 की पुलिस टीमों ने आरोपी राहुल उर्फ कालू को, अमृतसर के आनंद विहार में उसके किराए के घर से 510 ग्राम हेरोइन, 30.18 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक नकदी गिनने वाली मशीन समेत गिरफ्तार किया। इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सी.पी. ने कहा कि थाना वेरका की पुलिस टीमों ने गुरमुख सिंह और वरिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन, 15.19 लाख रुपए की ड्रग मनी और कैमरे वाला एक खिलौने-नुमा ड्रोन बरामद किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अकालगढ़ स्थित घर में बाथरूम (गुप्त लॉक) बना रखा था, जहां से ये ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी अभ्यास स्वरूप खिलौने-नुमा ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post