फिरोजपुर के कस्बा जीरा में एक भयानक हादसा हुआ, जहां एक बेटे का शव ले जा रही एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मृतक की चाची की जान चली गई और इसके अलावा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम मनजिंदर है और उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार बीती रात करीब 8 बजे सरकारी अस्पताल जीरा से एंबुलेंस में घर जा रहा था। जब वे जीरा के निकट गांव माहियां वाला कलां के पास पहुंचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकराने के बाद एंबुलेंस पलट गई। हादसे में गांव नीलवाला निवासी किरणदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment