गांव अबुल खुराना में बीती शाम पिता-पुत्र की हत्या के मामले में मलोट सिटी थाना पुलिस ने 3 नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूरज प्रताप सिंह की कल शाम पास के गांव अबुल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की और अंत में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। जिला पुलिस प्रमुख डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि कल हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी के बयानों के आधार पर तीन नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा है।
दूसरे मृतक परिवार के रिश्तेदार पूर्व विधायक अजीतिंदर सिंह मोफर ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि यह घटना उनके बीच भूमि विवाद को लेकर हुई। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment