पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत अमृतपाल सिंह की हिरासत की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है। विस्तार पत्र की एक प्रति 18 अप्रैल को अमृतपाल सिंह को सौंपी गई थी और पत्र को आज सार्वजनिक किया गया।
सरकार ने सांसद अमृतपाल सिंह पर लगाए गए एनएसए को तीसरी बार बढ़ा दिया है। प्रशासन ने एनएसए के विस्तार का कारण सुरक्षा बताया है। सांसद अमृतपाल सिंह पर लगाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) 22 अप्रैल को समाप्त होने वाला था। अमृतपाल सिंह को अब एक साल और डिब्रूगढ़ जेल में रहना होगा।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों को 2023 में एनएसए के तहत गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था। अब तक पपलप्रीत सिंह समेत अमृतपाल के 9 साथियों को पंजाब लाया जा चुका है। अब केवल अमृतपाल सिंह ही एनएसए के तहत जेल में बचे हैं।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment