Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

तलवंडी साबो के कमालू गांव में एक बेटे ने अपने पिता पर गोली चला दी, दोनों के बीच गेहूं बेचने को लेकर विवाद हुआ था।


तलवंडी साबो उपमंडल के नजदीकी गांव कमालू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटा अपने ही पिता की जान का दुश्मन बन बैठा। यहां गेहूं बेचने को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में बेटे ने पिता पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घायल पिता को एम्स बठिंडा में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत में गेहूं की कटाई करते समय पिता-पुत्र में गेहूं बेचने को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए बेटे ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता को तीन गोलियां मार दीं। जिनमें से दो गोलियां उसकी छाती में और एक जांघ में लगीं। घायल व्यक्ति की पहचान सुखपाल सिंह पुत्र विशाखा सिंह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय हेल्प लाइन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बॉबी लेहरी अपने वालंटियर काला बंगी व रिंका मिस्त्री के साथ एंबुलेंस लेकर पहुंचे और घायल बुजुर्ग सुखपाल सिंह पुत्र विशाखा सिंह निवासी कमालू को सिविल अस्पताल रामां मंडी में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल सुखपाल सिंह ने रामा पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गेहूं घर पर रखना चाहता था और उसका छोटा बेटा जगतार सिंह सारा गेहूं बेचने पर अड़ा था। जगतार सिंह ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उस पर तीन गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना रामा मंडी के थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि घायल सुखपाल सिंह के बयानों के आधार पर जगतार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News