गुरदासपुर ( Rajan ) :- नशा एक ऐसा कोढ़ है जिसकी चपेट में आकर युवा पीढ़ी इस अनचाही बीमारी का शिकार हो रही है और उनका भविष्य धुंधला होने का नाम नहीं ले रहा हैबल्कि यह देश की भावी पीढ़ी को सांप की तरह मुंह
खोले निगल रहा है।नशे के खिलाफ मुहिम में अब सेना भी शामिल हो गई है. इसी श्रृंखला के तहत तिब्बड़ी छावनी के 96 ब्रिगेड कमांडर के दिशा-निर्देश पर स्थानीय पीके राजकीय आई.टी.आई. मेंसहायक निदेशक सह प्राचार्य
संदीप सिंह बैंस की अध्यक्षता में 14 जाट रेजिमेंट द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके अलावा शहीद
लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह के पिता अशोक चक्रकैप्टन जोगिंदर सिंह, रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल अवार्डी रोमेश महाजन, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुँवर रविंदर सिंह विक्की,
कैप्टन कंतन सिंह, डाॅ. विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबेदार दयानंद ने शिरकत की।
Post a Comment