Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर.. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने छोटे भाई-बहन को कुचला, तीन साल की बहन की मौत, भाई घायल, लोगों ने ट्रैक्टर चालक को भागते समय पकड़ लिया।

 


गुरदासपुर ( Rajan ) :- फतेहगढ़ चूड़ी अजनाला रोड सरकारी डेयरी के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है, एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने छोटे भाई-बहनों को कुचल दिया जिसमें 3 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसका 6 साल का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे फतेहगढ़ चूड़ी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस संबंध में लड़की के पिता हरविंदर सिंह और मां रूपिंदर कौर निवासी मट्टनंगल ने बताया कि अजनाला रोड
 रेलवे फाटक उनके पास है।वहां मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है और दोनों छोटे बच्चे दुकान के पास ही भाई गुरदास जी प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चों की मां रूपिंदर कौर स्कूटर और अपने दोनों बच्चों को वापस अपनी दुकान पर ले जा रही थीं।जब उसने स्कूटर अपनी दुकान की ओर मोड़ा तो अजनाले की ओर से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटर में टक्कर मार दी, जिससे 3 वर्षीय बच्ची जपलीन कौर की मौके पर ही मौत हो गई और 6 वर्षीय छोटा भाई जपनूर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हो गयाजिसे उपचार
के लिए फतेहगढ़ चूड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक बच्चों को उतारकर चला गया।लोग उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही झंडिर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post