Home लखीमपुर खीरी कांड के न्याय के लिए किसानों ने लहराए झंडे, बटाला स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया, हजारों किसान और किसान पत्नियाँ शामिल थीं। October 03, 2024 0 गुरदासपुर :- किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसान संगठनों ने लखीमपुर खीरी घटना पर न्याय, फसलों के समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की मांग को लेकर बटाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया, इस दौरानतीन ट्रेनें प्रभावित हुईं.किसानों ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना को तीन साल बीत गए लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला.
Post a Comment