गुरदासपुर (Rajan) :-खुद को बीजेपी नेता बताने वाले आत्मा सिंह ने गांव हरदोरवाल कलां में सरपंच बनाने के लिए 2 करोड़ की बोली लगाई थी. मामला मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग तक भी पहुंचा, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश के बाद डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने मामले की जांच के लिए एसडीएम और एडीसी जनरल को नियुक्त किया और रिपोर्ट मांगी.इसी को लेकर एसडीएम डेरा बाबा नानक और अन्य सरकारी अधिकारी
हरदोरवाल कलां पहुंचे, जिन्होंने आकर पूरे गांव के बयान नोट किए। मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने कहा कि लोगों के बयान ले लिए गए हैं. यहां कोई भी सरपंच बोली के जरिए नहीं चुना जाएगा. अगर कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो यहां वोट डाले जाएंगेतो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.वहीं, ग्रामीणों का भी कहना है कि बोली लगाना गलत है, बोली लगाने के बजाय सभी को चुनाव लड़ना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद सरपंच चाहे तो अपने पैसों से गांव का विकास करा सकता है.
Post a Comment