गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली के वार्ड नंबर 8 बूथ नंबर 82 की चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पंच प्रत्याशियों के नाम के आगे गलत निशान लगने के कारण चुनाव प्रक्रिया रोक दी गयी है. पोलिंग एजेंट ने इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की जिसके बाद फिलहाल मतदान रोक दिया गया है.हालांकि, फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों उम्मीदवारों में से किसका नाम गलत चुनाव
चिह्न के साथ मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और मतदाताओं में गुस्से की लहर देखी जा रही है। बड़ा सवाल यह है कि एक बूथ के मतपत्र पर पांच प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न कैसे बदल गये.अधिकारी दबी जुबान से इसे प्रिंटिंग एरर बता रहे हैं, लेकिन कोई भी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं
है और न ही यह बताया जा रहा है कि किन दो अभ्यर्थियों के अंकों में अदला-बदली हुई है। बता दें कि बब्बेहाली शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरबचन सिंह बब्बेहाली का गांव है।इससे कुछ देर पहले किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर भी मतदाताओं के बीच हिंसा की खबर आई थी, जिसके बाद एसएसपी गुरदासपुर ने मौके पर
पहुंचकर बाहरी लोगों को चेतावनी दी थी कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गुंडागर्दी या उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Post a Comment