गुरदासपुर ( Rajan ) :- गुरदासपुर में जहां पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को कल दोपहर बाद उनके निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा जाना शुरू हो गया था, वहीं धारीवाल के हिंदू कन्या महाविद्यालय में दो पोलिंग पार्टियां, खासकर महिला कर्मचारी रात 11 बजे तक बेचैन रहीं।अब बीडीपीओ के एक आरओ से हुई बातचीत पत्रकारों के
हाथ लगी है तो खुलासा हुआ है कि कुछ अधिकारियों ने बिना उपायुक्त की अनुमति के कुछ चुनाव कर्मियों की ड्यूटी काट दी थी, इसलिए गिनती पूरी नहीं हो पाई और मतदान नहीं हो सका। रात 11 बजे स्टाफ आधी रात तक परेशानी बढ़ती रही।इस बारे में हमारे संवाददाता रोहित गुप्ता ने देर रात बीडीपीओ धारीवाल से बातचीत की और उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में एडीसी को सूचित कर दिया है और चुनाव ड्यूटी से कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त को शिकायत की जा रही है.
Post a Comment