गुरदासपुर ( Rajan ) :- काला शीशा लगाकर गाड़ी चलाने वाले आमिर जेड के खिलाफ बटाला पुलिस ने रासुका लगा दिया है। वहीं इस दौरान काले शीशे वाली गाड़ियों के चालान काटे गए और कई गाड़ियों को बाउंड भी किया गया. इस मौके पर ज्यादातर अमीर बाबुओं के पास अपनी गाड़ी के कागजात भी नहीं थे.इसके अलावा अमीरजादे अपने साथी
कर्मचारियों की सिफारिश भी पुलिसकर्मियों को करते नजर आए, लेकिन मौके पर मीडिया मौजूद थी, इसलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने किसी की सिफारिश मानने और फोन सुनने से भी इनकार कर दिया. ट्रैफिक पुलिस प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बेशक सिफारिश किसी की भी हो
चालान काटते वक्त हम कंट्रोल रूम के अलावा किसी का फोन नहीं उठाते। काले शीशों के अलावा जिन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में स्पीकर लगे थे या जो बहुत ज्यादा आवाज कर रहे थे, उनका भी चालान किया गया है।
Post a Comment