गुरदासपुर ( Rajan ) :- जोड़ा छितरान में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाला एक नेपाली युवक पिछले पांच दिनों से लापता है, लेकिन उसकी पत्नी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद जोड़ा चौकी पुलिस इस मामले में उदासीन दिख रही है।अपने चार साल के बेटे को रौंदकर लापता हुए नेपाली उत्तम बिष्ट की पत्नी नायाब ने जानकारी देते
हुए बताया कि जोरा छत्रा में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाला उसका पति रविवार को पठानकोट से जोरा छत्र लौटा और उसे फोन किया. सोमवार को सुबह जल्दी बाजार जानावह करीब 9 बजे बेझिझक फोन करता था लेकिन जब 12 बजे तक भी उसका फोन नहीं आया तो उसने 12 बजे उसे फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सोमवार शाम को वह भी पठानकोट से जोड़ा छत्रा आ गई। उसने सोचा कि उसका पति काम से कहीं गया होगा लेकिन वह शाम तक नहीं आया तो उसने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।उस दिन के
बाद से वह लगातार अपने पति का इंतजार कर रही है और पुलिस चौकी जौड़ा छितरां में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया है, जिससे अकेली महिला परेशान हो रही है।उधर, जोड़ा चतरां चौकी प्रभारी जीवन सिंह ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि लापता नेपाली युवक की तलाश शुरू कर दी गई है.
Post a Comment