लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में पावरकाम दफ्तर में प्राइवेट लाइनमैन की डयूटी करते कर्मचारी को 7 से 8 अज्ञात लोगों ने जमकर कर पीटा। उसके सिर पर 5 से 6 टांके लगे। बुरी तरह से मारपीट कर हमलावर फरार हो गए। थाना कोतवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए लाइनमैन सतपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह संगरुर का रहने वाला है। वह चौड़ा बाजार बिजली बोर्ड दफ्तर में बतौर प्राइवेट लाइनमैन काम करता है। बीते रात वह अपने दो साथी कर्मचारियों के साथ दफ्तर में मौजूद था। इलाके में लाइट किसी कारण बंद हो गए। करीब 7 से 8 लोग उनके पास शिकायत लिखवाने आए। उन लोगों से उसने बिजली ठीक करने का समय मांगा। उसने उनसे कहा कि वह 112 सरकारी नंबर पर शिकायत दर्ज करवाए। गुस्से में आए उन लोगों में शंकर, अक्षय और बिल्ला सहित 4 अज्ञात लोगों ने गाली गलोच की। उसने जब उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उससे मारपीट की और धमकियां देते हुए फरार हो गए। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 341,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
Post a Comment