लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में आज कांग्रेस के नेशनल प्रवक्ता एडवोकेट अर्शप्रीत सिंह खंडेल ने भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर तंज कसा। खंडेल ने कहा कि आज व्ट्सएप्प का युग है। जो नेता अपने प्रधान या PM उम्मीदवार की आलोचना करते है उन्हें व्ट्सएप्प का इस्तेमाल करना चाहिए। खंडेल ने कहा कि आज बिट्टू के यह हालात हो गए है कि न तो वह अब पुरानी पार्टी के हो सकते है और न ही वह अब नई पार्टी उन पर भरोसा कर सकती है। खंडेल ने कहा कि मैं बिट्टू से कहना चाहूंगा कि आज लुधियाना का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि भाजपा को हराओ लुधियाना को बचाओ। खंडेल मुताबिक यह वहीं नेता है जो लोगों को गुमराह करते है। इन दल बदलुओं पर लोग भरोसा नहीं कर सकते। लोग आज बिट्टू से सवाल कर रहे है कि वह उनकी किस बात का भरोसा करें। बिट्टू ने जो पहले बयान दिए वह सही है या जो बयान अब दे रहे वह सही।
कल तक बिट्टू कह रहे थे कि भाजपा ने इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया लेकिन आज बिट्टू के सुर बदल चुके है। कल तक बिट्टू भाजपा नेताओं को ड्रग तस्कर तक कहते रहे है लेकिन आज बिट्टू उनसे सोहले गा रहे है। लोग बिट्टू पर कैसे भरोसा करे। बिट्टू कभी किसानों के हर में धरने लगाने दिल्ली जाते थे लेकिन आज उन्हीं किसानों के खिलाफ बोल रहे है।
Post a Comment