लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में हैबोवाल इलाके में देर रात एक हलवाई और उसके साथियों पर कुछ बदमाशों ने तेजधार हथियार और सुए से हमला कर दिया।
बदमाश ने सिर और गाल पर सुए मारे है। हलवाई का पड़ोसी उसके साथ वाले कमरे में किराए पर रहता है। देर रात वह शराब के नशे में धुत्त होकर आया और वेहड़े में सभी को गालियां देने लगा।
उसे समझाया लेकिन कुछ देर बाद वह कुछ बदमाशों को साथ लाया और तेजधार हथियारों से मारपीट करने लगा। हमला में 4 लोग घायल है। घायलों करी पहचान विनोद राम, विजय, मनोज और बोधराम के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए विनोद राम ने कहा कि वह चंद्र नगर में किराए का कमरा लेकर रहता है। होली का त्यौहार था इस कारण वह अपने दोस्तों के साथ कमरे में बैठकर मनोरंजन कर रहा था।
पड़ोसी रामू कमरे के सामने रहता है उसके उनसे गाली गलौच शुरू कर दी। उसे जब गाली न देने के लिए समझाया गया तो उसने भानू नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर कुछ गुंडे उनके कमरे में भेजा। उन लोगों ने जमकर मारपीट की।
उसने घायल व्यक्तियों के सिर और चेहरे पर सुए से वार किए है। विनोद राम ने कहा कि मैडिकल करवाकर वह इस मामले में तुरंत थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाएहा।
Post a Comment