Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

पंजाब में मां का संदिग्ध हालात में मिला शव, हिमाचल में बच्ची लापता, हैरान कर देने वाला है मामला


कीरतपुर साहिब : 12 अगस्त को थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस को श्री कीरतपुर साहिब-रूपनगर राष्ट्रीय मार्ग के नजदीक बड़ा पिंड सड़क किनारे पानी वाले नाले से एक अज्ञात महिला की नग्न हालत में लाश बरामद हुई थी, जिसकी शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने उक्त महिला के पति के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त महिला की लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टरों का पैनल बनने में देरी हो जाने कारण लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिवार के अनुसार महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसकी तलाश हिमाचल प्रदेश पुलिस कर रही है।

इस केस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए थाना श्री कीरतपुर साहिब के एसएचओ इंस्पेक्टर जतिन कपूर ने बताया कि पुलिस को राम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव मडगरा, थाना उदेपुर, जिला लाहौल स्पीति (हिमाचल प्रदेश) ने अपने बयान में बताया कि वह खेती करता है और अपने गांव में जी.टी. रोड पर एक ढाबा भी चलाता है। राम सिंह ने कहा कि उसकी शादी वर्ष 2018 में सपना कुमारी पुत्री राम किशन निवासी जम्मू से लव मैरिज हुई थी, लेकिन उन्होंने कोर्ट मैरिज नहीं करवाई थी। दोनों आपसी सहमति से उसके घर में ही रहने लगे थे और माता-पिता को भी कोई ऐतराज नहीं था। सपना कुमारी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी।

उसने बताया कि नवंबर 2019 में उसका एक बेटा अरहान हुआ जिसकी उम्र अब 6 साल है। इसके बाद अप्रैल 2022 में बेटी अधविका हुई जिसकी उम्र अब 3 साल 6 महीने है। दोनों पति-पत्नी अपने कैलाश ढाबे पर ही काम करते थे। राम सिंह ने आगे बताया कि करीब एक महीने से वह खेती में सब्जी लगाने के कारण ज़्यादातर खेतों में रहता था जबकि ढाबे को उसकी पत्नी सपना कुमारी ही संभालती थी। उनके ढाबे पर सब्ज़ी लोड करने वाली एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी आती थी जिसमें दो-तीन लोग सवार रहते थे और वे घंटों उसकी पत्नी से बातें करते थे। इस पर उसे ऐतराज हुआ तो उसने पत्नी को रोका लेकिन पत्नी ने कहा कि यह उसकी मर्जी है, वह किसी से भी बात कर सकती है।

दिनांक 4 अगस्त को सुबह उसकी पत्नी सपना कुमारी बेटी अधविका को साथ लेकर दवाई लेने कुल्लू गई थी। जब उसने 5 अगस्त को पत्नी को फोन किया तो उसने बताया कि वह बेटी के साथ कुल्लू में है। इसके बाद सपना कुमारी का फोन बंद हो गया। उसी दिन वह भी कुल्लू जाकर उसकी तलाश करने लगा, 6 अगस्त को उसने पत्नी की तलाश कुल्लू और भोत्थर में रिश्तेदारों के यहां की, 7 अगस्त को सभी बैंकों में छानबीन की और 8 अगस्त को थाना उदयपुर में पत्नी के गुम होने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई।
13 अगस्त को उसने अपनी पत्नी और बेटी अधविका की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट नंबर 11 दर्ज करवाई। उसी दिन उसके बड़े भाई शाम लाल ने फेसबुक से एक फोटो का स्क्रीनशॉट भेजा जो उसकी पत्नी का ही लग रहा था। वह तुरंत सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचा और लाश देखकर शिनाख्त की। बेटी अधविका के गुम होने संबंधी मामला थाना उदयपुर (हिमाचल प्रदेश) में दर्ज है और जांच चल रही है। राम सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी को नामालूम व्यक्ति ने कत्ल कर लाश बड़ा पिंड, भरतगढ़ के नजदीक फेंक दी।

थाना प्रमुख जतिन कपूर ने बताया कि मृतका के पति के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लाश का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में करवाया जाना था लेकिन डॉक्टरों के पैनल न बनने से मामला रोपड़ रेफर कर दिया गया। वहां भी पैनल बनने में समय लग गया जिसके कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

थाना प्रमुख ने कहा कि महिला के कत्ल का मामला हिमाचल प्रदेश पुलिस को दर्ज करना चाहिए था लेकिन उन्होंने केवल महिला और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। बच्ची की तलाश हिमाचल प्रदेश पुलिस की जिम्मेदारी है। उनकी तरफ से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर कातिलों को जल्द पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News