Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News : पंजाब के राजमार्गों पर लगेंगे फूलदार पौधे


Punjab News , चंडीगढ़: प्रदेश के सभी राजमार्ग जल्द ही खुशबूदार और खूबसूरत फूलों के पौधों से भरे हुए नजर आएंगे। इस संबंधी निर्देश प्रदेश के वन मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान दिए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस योजना को जल्द अमलीजामा पहनाने के उपाय तलाशे जाएं। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इनमें संगरूर, जालंधर से अमृतसर सड़क, पठानकोट से अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और फगवाड़ा-चंडीगढ़ सड़क पर खटकड़ कलां में फूलदार पौधे लगाने के पायलट प्रोजेक्ट की संभावना को तलाशने जा रही है।

हर जिले में लगाए जाएंगे 3.5 लाख पौधे

इसके इलावा राज्य में वन के अधीन क्षेत्र बढ़ाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी हरियावल संकल्प योजना के अंतर्गत फैसला किया है कि साल 2025- 26 के दौरान हरेक जिले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सेक्टर 68 के वन कॉम्प्लेक्स में 2025-26 के दौरान पौधे लगाने संबंधी प्रयासों के बारे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, वन और वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क को विभाग के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि हरेक जिले में वन महोत्सव भी मनाया जाएगा और 2 रुपए प्रति पौधो की नाममात्र कीमत पर लोगों को पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

वन क्षेत्र को बढ़ाने पर सरकार का फोकस

इसके इलावा, 582.252 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मुआवजा वन योजना के अंतर्गत वृक्ष लगाए जाएंगे और पठानकोट जिले में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मिट्टी और पानी संरक्षण प्रोजैक्ट भी शुरू किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री को यह भी बताया गया कि 2025- 26 के दौरान ग्रीन पंजाब मिशन के अंतर्गत स्कूलों, कालेजों, पंजाब मंडी बोर्ड और मार्कफेड में 331 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.31 लाख पौधे लगाए जाने हैं। इसके साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर पवित्र वन योजना के हिस्से के तौर पर 52 पवित्र वन स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा शैक्षिक संस्थाओं में 289 और औद्योगिक क्षेत्रों में 83 नानक बगीचियां स्थापित की जाएंगी।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post