Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : अब पंजाब के बांधों पर नहीं होगी सीआईएसएफ की तैनाती


Punjab Breaking News , चंडीगढ़ : पंजाब में बांधों विशेषकर भाखड़ा बांध की सुरक्षा के लिए लगाई गई सीआईएसएफ के खिलाफ आज पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया। यह प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री बरिंद्र कुमार गोयल ने पेश किया। इसमें कांग्रेस के समय में भाखड़ा सहित अन्य डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती की अनुमति की मंजूरी खारिज की गई। कांग्रेस विधायकों ने कानूनी व्यवस्था और सीधे प्रस्ताव पेश करने का विरोध किया।

सीएम और विधायकों के समर्थन के बाद बीबीएमबी में सीआईएसएफ की तैनाती के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। साथ ही केंद्र को इस संबंध में अवगत करवाने का भी फैसला लिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार अगर बावजूद इसके सीआईएसएफ की तैनाती की गई तो पंजाब सरकार ने इस पर आने वाले खर्च उठाने से इंकार कर दिया है।

बाजवा ने सरकार पर उठाए सवाल

विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि भाखड़ा डैम से तो सीआईएसएफ न लगाने की आप सरकार बात कर रही है, लेकिन सचिवालय में सीआईएसएफ तैनात है, उस पर यह बात नहीं कर रहे हैं। वहां खुद मंत्री बैठते हैं, वहां इनको अपनी सुरक्षा का डर लगता है।

ये बोले सीएम मान

मान ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता सहित विपक्षी दलों के नेताओं के दोहरे चरित्र का पदार्फाश करेगी। उन्होंने जाखड़ और बाजवा जैसे नेताओं पर बेतुके मुद्दे उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें सत्ता में रहते समय राज्य की रत्ती भर भी परवाह नहीं थी। नशे से संबंधित मुद्दे पर मान ने राज्य में नशे के कारोबार के फैलने के लिए अकाली दल के शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चिट्टा रैकेट का सरगना इस समय नाभा जेल में बंद है और जिम्मेदार लोगों को ऐसे कार्यों के लिए कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post