Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Chandigarh News : 9वें गुरु को समर्पित निकाली जाएंगी चार यात्राएं


Chandigarh News , चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश सरकार की ओर से नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आयोजित की जाने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 नवंबर से 25 नवंबर, 2025 तक अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौवें पातशाह के शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब के चारों दिशाओं से यात्राएं निकाली जाएंगी, जिनका समापन श्री आनंदपुर साहिब में होगा। मुख्य मंत्री ने विस्तार से बताया कि 21 नवंबर से श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) की ऐतिहासिक धरती से यात्रा शुरू होगी, जो पठानकोट और होशियारपुर से होकर श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।

भगवंत सिंह ने आगे बताया कि दूसरी यात्रा गुरदासपुर से निकाली जाएगी, जो बाबा बकाला, श्री अमृतसर साहिब, तरन तारन और जालंधर से होकर श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी यात्रा फिरोजपुर से निकाली जाएगी, जो मोगा और लुधियाना से होकर श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि चौथी यात्रा भी फिरोजपुर से निकाली जाएगी, जो फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, संगरूर, मानसा और पटियाला के ऐतिहासिक नगरों से होकर श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी।

23 जिलों में होगा लाइट एंड साउंड शो

भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर जी के महान जीवन और दर्शन के प्रचार के लिए प्रदेश के 23 जिलों में गुरु साहिब के जीवन और अद्वितीय बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो और कवि दरबार आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में गुरु साहिब के जीवन, दर्शन और शहादत पर केंद्रित विशेष सेमिनार और विचार-गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी।

श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 नवंबर, 2025 को पूर्ण श्रद्धा भावना के साथ श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाश होगा और 25 नवंबर, 2025 को इसका समापन होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतर-धर्म सम्मेलन (इंटरफेथ कांफ्रेंस) भी आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द का संदेश फैलाना है।

#ChandigarhNews ढ़ #PunjabCulture #SpiritualJourney #Tradition #SikhHeritage #CommunityEvent #PunjabNews #ReligiousCelebration #Sikhism #Faith #Devotion #Gurpurab
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post