5 सदस्यीय सब कमेटी कर रही निगरानी
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।
180 से अधिक पुलिस टीमों ने की छापेमारी
विवरण सांझा करते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 422 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 66 एफआईआरज दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 457 शक्की व्यक्तियों की चैकिंग भी की गई।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति-इनफोरसमेंट, डी-एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) – लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने नशा छुड़ाने के हिस्से के तौर पर आज 52 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राजी किया है।
#ChandigarhCrimeNews #पंजाबपुलिस #HeroineSeizure #DrugRaids #CrimeWatch #PunjabPolice #HeroinConfiscation #NarcoTrafficking #CrimeUpdates #ChandigarhNews #PunjabDrugs #DrugBust #AntiDrugOperations #CrimePrevention #PublicSafety #LawEnforcement #CivicResponsibility #AddictionAwareness #CommunitySafety #StayInformed
Post a Comment