Chandigarh Crime News , चंडीगढ़ : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने छापेमारी करते हुए 107 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से 1.2 किलो हेरोइन और 21,980 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ124 दिनों के अंदर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 20,287 हो गई है। यह आॅपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया।
सीएम के आदेश पर हो रही कार्रवाई
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के हुक्म दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।
220 से अधिक पुलिस टीमों ने लिया हिस्सा
आपरेशन के विवरण देते हुये स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 100 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के सम्मिलन वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 495 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 78 ऐफआईआरज दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 506 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमेंट, डी-एडिकशन और प्रीवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर 71 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया है।
Post a Comment