Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News Update : समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : अरोड़ा


Punjab News Update , चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा है कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है और समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से जारी हैं और विकास कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है।

कैबिनेट मंत्री लौंगोवाल में पीने के पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गहू पत्ती में करीब 3.91 करोड़ की लागत के ट्यूबवेल, टैंक और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अधीन 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है और इससे 600 घरों को पानी मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने लौंगोवाल के बस स्टैंड के पास करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 800 स्ट्रीट लाइटें लगाने के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया।

विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्टों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब करने वालों की नीयत साफ होती है तो किसी भी काम में कोई बाधा नहीं आती और सभी काम बहुत ही बढ़िया तरीके से पूरे होते हैं। पंजाब सरकार भी पंजाब की तरक्की के लिए नेक नीयत से दिन-रात काम कर रही है। मौजूदा राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जितना काम किया है, उतना काम अब तक की सभी सरकारें नहीं कर पाईं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्टों की मांग लौंगोवाल के निवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और आज यहां के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सुनाम विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, वह पूरे राज्य के लिए मिसाल बन गया है।

#PunjabNewsUpdate #PunjabGovernment #ProblemSolving #CommunitySupport #PunjabUpdates #StrengtheningPunjab #LocalGovernance #GovernmentCommitment #PunjabDevelopment #SocialIssues #PositiveChange #PunjabAmbitions #CitizensFirst #EmpowerPunjab #PublicWelfare
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post