Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab News Update : फाजिल्का का जवान सेना में शहीद


Punjab News Update, फाजिल्का : फाजिल्का के गांव कोहाड़ियावाली में उस समय शोक की लहर फैल गई जब सेना में तैनात सतनाम सिंह की मौत की खबर घर पहुंची। परिजनों ने बताया कि सतनाम सिंह पिछले साल से सेना में रहकर देश सेवा कर रहा था और उसने 30 जून को रिटायर्ड होना था लेकिन 28 जून को उसकी शहादत की खबर परिवार को मिल गई।

सतनाम सिंह अगस्त 2001 में असम राइफल फर्स्ट में भर्ती हुआ था। सतनाम सिंह एक बहादुर सैनिक के अलावा बेहतर खिलाड़ी भी था। उसने फौज में 2004 तक क्रॉस कंट्री दौड़ में हिस्सा लिया और बाद में बॉक्सिंग करने लगा। सतनाम सिंह बॉक्सिंग में सुपर हैवीवेट स्तर पर इंटर ब्रिगेड मुकाबले में विजेता रहा।

घर में चल रही थी जश्न की तैयारी

फौजी की रिटायरमेंट को लेकर घर पर जश्न की तैयारियां चल रही थी। रिटायरमेंट में दो दिन बचे थे, लेकिन इससे पहले ऐसी अनहोनी हो गई कि खुशियां मातम में बदल गई। सेवानिवृत्त होने से दो दिन पहले ही फौजी जवान की मौत हो गई। परिवार जश्न की तैयारी कर रहा था कि इसी बीच उसकी मौत की दुखद खबर घर पहुंची, इससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सतनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

मृतक फौजी सतनाम सिंह के भाई बचित्र सिंह ने बताया कि 25 साल देश सेवा करने के बाद 30 जून को रिटायर होकर उसका भाई सतनाम सिंह घर आने वाला था। सतनाम ने उसे फोन किया और जश्न मनाने की तैयारी करने के लिए कहा। जहां पूरा परिवार, रिश्तेदार और दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे, इसके उल्ट उन्हें यह दुखद खबर मिली कि सतनाम सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post