Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Breaking News : सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत


Punjab Breaking News , कोटकपुरा : प्रदेश में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। मरने वाले तीनों युवा आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार होकर बाघापुराना से कोटकपुरा जा रहे थे। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। जिसके बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बाघापुराना (मोगा) निवासी वंश, लव, और हैप्पी के रूप में हुई है।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

पंजगराई कलां चौकी के इंचार्ज नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तारी को हादसे का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पठानकोट में पुलिस टीम पर हमला, दो घायल

प्रदेश में नशा विरोधी अभियान के तहत सीआईए पठानकोट की टीम पर उस समय हमला बोल दिया गया जब टीम नशा तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान आरोपियों ने टीम पर र्इंट-पत्थर बरसा दिए। जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए। अपने बचाव में टीम ने भी हवाई फायर किए। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस जीप को भी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की। इसके जवाब में पुलिस ने 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है।

#PunjabBreakingNews #सड़कहादसे #युवकोंकीमौत #BreakingNews #PunjabNews #SafetyFirst #RoadSafety #TragicIncident #Youth #ShockingNews #InMemoriam #CommunitySupport #Awareness #StaySafe #PunjabUpdates #TravelCare #AccidentReport #LocalNews #Heartbreaking #PressCoverage
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post