Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Pathankot Crime News : पठानकोट में नशा तस्करों को पकड़ने गई टीम पर हमला


Pathankot Crime News , पठानकोट : प्रदेश में नशा विरोधी अभियान के तहत सीआईए पठानकोट की टीम पर उस समय हमला बोल दिया गया जब टीम नशा तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान आरोपियों ने टीम पर र्इंट-पत्थर बरसा दिए। जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए। अपने बचाव में टीम ने भी हवाई फायर किए। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस जीप को भी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की। इसके जवाब में पुलिस ने 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है।

यह बोले सीआईए इंचार्ज अरुण कुमार

सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रीत नगर पठानकोट का रहने वाला आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ दीपू बाट नशा तस्करी के मामले में नामजद है और अभी भी नशे का कारोबार करता है। सीआईए स्टाफ के पांच कर्मचारी एक गाड़ी में सुखबीर को पकड़ने के लिए शनिवार रात करीब 11 बजे प्रीत नगर पहुंचे। वहां पर आरोपी दीपू अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था।

कर्मचारियों ने उसे गाड़ी में बैठने को बोला तो उसने हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान सुखबीर और उसके साथियों ने ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी सुखबीर को हिरासत में ले लिया।

अगले दो माह भी जारी रहेगा अभियान

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नशों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी, जिसके तहत अगले 60 दिनों में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलों, खुफिया विभाग और एएन टीएफ से प्राप्त जानकारी से नशा तस्करों और सपलायरों की नई सूचियां तैयार की जा रही हैं। डीजीपी ने कहा जमानत पर रिहा हुए व्यक्तियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा, हम गांव के बुजुर्गों और गांव की पंचायतों के सहयोग से उनकी गतिविधियों की निगरानी रखने की एक प्रणाली तैयार की है। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करने पर भी ध्यान केंद्रित रहेगा।

#PathankotCrimeNews #नशातस्करोंकीरिपोर्ट #पठानकोटअपराध #CrimeInPathankot #DrugTraffickers #CrimeAlert #Pathankot #AttackOnPolice #NashaTaskaronKaSamna #LawEnforcement #PoliceBreach #SubstanceAbuse #SafetyInPathankot #CrimeStoppers #JusticeForPathankot #ResistanceAgainstCrime #DrugCrackdown #PathankotUpdates #PatrarnkotTragedy
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post