Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Ludhiana Crime News : लुधियाना के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या


Ludhiana Crime News , लुधियाना : लुधियाना के गांव जंड से बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में गए युवक इंद्रपाल सिंह के परिजनों पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें अपने बेटे की हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही न केवल इंद्रपाल के घर बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ओर गांव में मातम छा गया। इंद्रपाल जोकि करीब डेढ़ साल पहले पंजाब से कनाडा गया था और वहां पर कड़ी मेहनत करते हुए अपने परिवार के हालात बदलने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार वह कनाडा के एडमंटन में गया था। वहां वह टैक्सी चलाने का काम करता था। इंद्रपाल की पत्नी गर्भवती है। उसने अपनी पत्नी को वर्क परमिट पर बुलाया था। वहां वह अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी के साथ रहता था।

हत्यारों ने इंद्रपाल को मारी गोली

जानकारी के अनुसार इंद्रपाल की हत्या गोली मारकर की गई है। परिजनों के अनुसार जो उन्हें कनाडा से सूचना मिली उसके अनुसार इंद्रपाल ने काम से आकर अपने घर के बाहर उसने टैक्सी पार्क ही की थी कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उस पर चार गोलियां चलाई। गोली लगने से इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

इंद्रपाल को लगी चार गोलियां

इंद्रपाल के दोस्त हैरी ने बताया कि 4 गोलियां लगने से उसकी मौत हुई है। जिस मकान में इंद्रपाल रहता था, वहां नीचे कुछ और युवक भी किराए पर रहते थे। अब यह बात क्लियर नहीं है कि गोलियां चलाने वाले का टारगेट उन युवकों में से कोई था या इंद्रपाल ही था। हैरी के मुताबिक परिवार की वित्तीय हालत काफी नाजुक है। इंद्रपाल सिंह करीब डेढ़ वर्ष पहले हॉन्गकॉन्ग से कनाडा आया था। प्राथमिक जांच के अनुसार हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश या गैंगवार से जुड़ी होने का पुलिस को शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतक के परिजनों ने कनाडा पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

#LudhianaCrimeNews #IndianCrimeNews #Canada #YouthSafety #CriminalJustice  #SafetyInCanada #Ludhiana #NewsUpdate #CrimeWatch #PoliceInvestigation #LawAndOrder #CommunityAwareness #ViolentCrime #JusticeForVictims #ReportsAndNews
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post