Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Chandigarh Breaking News : शहरी सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस : डॉ. रवजोत सिंह


Chandigarh Breaking News , चंडीगढ़ : पंजाब सरकार का फोकस गांवों के विकास के साथ-साथ शहरों के सौंदर्यीकरण की तरफ भी पूरा है ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतर, खूबसूरत और आकर्षक तस्वीर देखने को मिले। यह कहना है प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का जो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इस दिशा में उचित दिशा निर्देश दे रहे थे।

इस दौरान डॉ. रवजोत सिंह ने पंजाब के शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि एसएएस नगर (मोहाली) की शहरी स्थानीय इकाइयों — नगर परिषद खरड़, डेराबस्सी, राजपुरा, बनूड, जीरकपुर, लालड़ू, नवा गांव, घड़ूआं और कुराली को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।

योजनाबद्ध तरीके से पूरे करें कार्य

विभागीय अधिकारियों को शहरी विकास के कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि मोहाली की शहरी स्थानीय इकाइयों में लैंडस्केपिंग, सड़कों का विकास, मोहाली शहर के अधीन आने वाले गांवों का सौंदर्यीकरण, शहरी नागरिकों की सुविधा संबंधी कार्य, और शहरों में बनाई जा रही इमारतों का निर्माण सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा।

डॉ. रवजोत सिंह ने प्रगति अधीन विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी लेने के बाद कहा कि ये विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि शहरी नागरिक सुविधाएं पंजाब सरकार की प्राथमिकता हैं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, सीईओ पीएमआईडीसी दीप्ति उप्पल, संयुक्त निदेशक स्थानीय निकाय जगदीप सहगल, नगर निगम मोहाली के आयुक्त परमिंदर पाल सिंह, एडीसी शहरी विकास अनमोल सिंह धालीवाल, चीफ इंजीनियर नरेश बत्ता तथा नगर परिषद खरड़, डेराबस्सी, राजपुरा, बनूर, जीरकपुर, लालड़ू, नवा गांव, घड़ूआं और कुराली के कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post