Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Amritsar Crime News : अमृतसर में 4 किलो हेरोइन सहित 6 काबू


Amritsar Crime News , अमृतसर : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक महिला समेत छह नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के गांव गुरु की वडाली के विशाल सिंह (23), अमृतसर के गांव जठौल के दीदार सिंह उर्फ काली (50), तरनतारन के गांव बुर्ज सराए अमानत खान के सैवनबीर सिंह (25), अमृतसर के बाबा दीप सिंह कॉलोनी के हरजीत सिंह (38) उर्फ जिता, अमृतसर के मोहल्ला चेतूआं के जज्ज सिंह (19) और अमृतसर के कपटगढ़ की जसबीर कौर (60) के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने हेरोइन बरामद करने के इलावा उक्त मुलजिमों की टोयटा इनोवा कार को भी जब्त किया है, जिसका प्रयोग वह नशों की खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे।

पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में था आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने पहले मॉड्यूल के बारे जानकारी देते हुये बताया कि इसको मुलजिम सैवनबीर द्वारा चलाया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ सीधे संपर्क में था। वह पशु व्यापार की आड़ में हेरोइन की खेपें प्राप्त रहा था। डीजीपी ने कहा कि गिरफ़्तार की एक अन्य मुलजिम जसबीर कौर, कथित तस्कर रणजीत उर्फ चीता के गिरोह के साथ जुड़ी हुई है और भारत और सरहद पार के तस्करों के संपर्क में थी। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अगले – पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है।

ड्रोन के माध्यम से मंगवाते थे नशा

मुलजिम अपने गांव के नजदीक ड्रोन के द्वारा नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करता था, जो अंतरराष्ट्रीय सरहद के बहुत नजदीक है। उन्होंने कहा कि बरामदगी के बाद वह अपने रिश्तेदारों के घर नशीले पदार्थों को छिपा देता था और बाद में अपने साथियों की मदद के द्वारा आगे बांटता था। उन्होंने कहा कि दोनों मॉड्यूलों का पर्दाफाश करने के लिए और जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।

#AmritsarCrimeNews #अमृतसर #HeroinSeizure #DrugBust #CrimeReport #PoliceAction #IndiaNews #Awareness #SafetyFirst #DrugAwareness #Heroine #BreakingNews #CrimeWatch #PublicSafety #AmritsarUpdate #AddictionPrevention #CommunityNews #LegalAwareness #IndiaCrime #CrimeInPunjab
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post