Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

PU के वाइस चांसलर समेत 5 पर केस दर्ज, जानिए क्यों हुई यह कार्रवाई


पटियाला: महान शब्दकोश को मिट्टी में दबाने के मामले में थाना अर्बन स्टेट की पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जगदीप सिंह समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह, जसविंदर सिंह, डॉ. दविंदर सिंह और हरजिंदर पाल सिंह शामिल हैं। पुलिस ने मनविंदर सिंह, निर्मलजीत सिंह, यादविंदर सिंह, मंदीप सिंह, साहिलदीप सिंह, कुलदीप सिंह और बलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उक्त छात्रों ने आरोप लगाया था कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में भाई कान सिंह नाभा जी की लिखी “गुरु शब्द रत्नाकर महान कोष” की पोथियों को पंजाबी यूनिवर्सिटी की नामित कमेटी ने एक साजिश के तहत बिना मर्यादा और सम्मान के यूनिवर्सिटी कैंपस के बागवानी विभाग के अंदर गड्ढे खोदकर उनमें फेंक दिया और पैरों से रौंदते हुए गहरे गड्ढों में पानी भरकर बेअदबी की गई। गौरतलब है कि इस मामले में बीते दिन पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा ज़बरदस्त रोष प्रदर्शन भी किया गया था, जिसमें कई राजनीतिक नेताओं ने भी पहुंचकर इसका विरोध किया था। 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News