आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बसरन, पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से तीन स्थानीय नागरिक हैं।
सुरक्षा बल और चिकित्सा दल घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। ये पर्यटक उस समय घायल हो गए जब आतंकवादियों ने पहलगाम की बेसरान घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाकर गोलीबारी की। ऐसा माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हत्या थी, जिसमें आतंकवादी भेष बदलकर आए थे। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे घटी।
बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर जरूरी कदम उठाने को कहा है। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वह राजभवन में सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बात कर हालात की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घोड़ों पर सवार होकर आए पर्यटकों पर गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि आतंकी धर्म और नाम पूछकर गोली मार रहे थे। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हो गए। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक इस हमले में टीआरएफ आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। उनके अनुसार, दो से तीन हमलावर पुलिस/सेना की वर्दी में थे। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और सुरक्षा कड़ी कर दी है।
सीआरपीएफ की अतिरिक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूएटी) घटनास्थल पर भेजी गई हैं। सुरक्षाकर्मी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस बीच, टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment