पंजाब डेस्क : पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। सतलुज, रावी और घग्गर नदियों का जलस्तर बढ़ने से अब तक 8 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बता दें कि, घरों में पानी भरने के बावजूद कई लोग अपने घर छोड़कर नहीं जा रहे, प्रशासन द्वारा उन्हें वहीं पर खाना पहुंचाया जा रहा है। वहीं अमृतसर में रावी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जोकि अजनाला की तरफ बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ रामदास इलाके के लोग घरों के ऊपर टैंट लगा कर रहने को मजबूर होरहे हैं।
अमृतसर व फाजिल्का सबसे प्रभावित
अमृतसर के अजनाला इलाके में पानी हरड़ कलां गांव तक पहुंच गया है। प्रशासन ने यहां बचाव कार्यों को तेज किया है। वहीं, फाजिल्का में सतलुज नदी उफान पर है और सरहदी गांव के पास पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है। पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, सुलतानपुर (कपूरथला) व होशियारपुर में हालात सबके ज्यादा खराब हैं। गौरतलब है कि, फाजिल्का जिले में सतलुज उफान पर है। सरहदी गांव में नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है। इस दौरान स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सेना के 20 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में लगाए गए हैं।
पटियाला में खेतों में घुसा पानी
चंडीगढ़ की सुखना लेक से छोड़े गए पानी का असर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक पहुंच गया है। घग्गर नदी ओवरफ्लो होने से पटियाला जिले के कई गांवों की खेती-बाड़ी वाली जमीन पानी में डूब गई है। खजूर मंडी, तिवाना, साधनपुर और सरसेनी गांवों के लोग 2023 की बाढ़ को याद कर चिंतित हैं।
रेलवे ने रद्द की 47 ट्रेनें
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब और जम्मू से होकर गुजरने वाली 47 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे पंजाब, हरियाणा और जम्मू जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपको बता दें कि, इस मुश्किल समय में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने अमृतसर डीसी को राशन और जरूरी सामग्री भेजी, ताकि पीड़ित परिवारों की मदद की जा सके।
इतने लोगों की हुई मौत
पंजाब में बाढ़ कहर के बीच हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 अभी भी लापता हैं। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक बाढ़ में फंसे 7689 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इस बाढ़ की चपेट में पंजाब के 1018 गांव आ चुके हैं।
उधर, पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर से पानी निकालने का काम जारी है। हाल ही में यहाँ 10 फीट तक पानी भर गया था। पंजाब की सीएम मरियम नवाज शरीफ के आदेश पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आपको ये भी बता दें कि, 30 अगस्त यानि आज पंजाब के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर में ऑरेंज अलर्ट और गुरदासपुर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 31 अगस्त और 1 सितंबर को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Post a Comment