अमृतपाल सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह पर एनएसए एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने एनएसए में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एनएसए को एक और वर्ष के लिए बढ़ाना बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि अमृतपाल जेल से बाहर आए। सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने भी कहा है कि वह एनएसए बढ़ाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने भी इसका विरोध किया है। उन्होंने एनएसए के विस्तार को लोकतंत्र और खडूर साहिब के मतदाताओं के साथ विश्वासघात बताया। परिवार का आरोप है कि उन्हें एनएसए बढ़ाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि अमृतपाल सिंह को रिहा किया जाए।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह 23 अप्रैल 2023 से हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन पर एनएसए लगा दिया गया और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। सरकार ने उनकी गतिविधियों को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए उन पर एनएसए लगाया था, जिसे समय-समय पर 2 साल के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसकी अवधि एक साल के लिए और बढ़ा दी गई है।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment