हनुमानगढ़ में संगम तट पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। 60 लोग घायल हुए हैं, जिनका कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी। डीआईजी ने कहा, महाकुंभ प्रयागराज में आज भीड़ का भारी दबाव था। इसके कारण बैरिकेड्स टूट गए। इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई।
डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रात एक से दो बजे के बीच भगदड़ मची। इसमें 90 लोग घायल हुए, जिनमें से 30 की मौत हो गई। मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है। इनमें से चार लोग कर्नाटक से थे और एक श्रद्धालु गुजरात से था। शेष की पहचान की जा रही है। डीआईजी ने यह भी कहा कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया गया है।
Post a Comment