Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

महाकुंभ में भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 90 घायल


हनुमानगढ़ में संगम तट पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। 60 लोग घायल हुए हैं, जिनका कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी। डीआईजी ने कहा, महाकुंभ प्रयागराज में आज भीड़ का भारी दबाव था। इसके कारण बैरिकेड्स टूट गए। इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई।

डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रात एक से दो बजे के बीच भगदड़ मची। इसमें 90 लोग घायल हुए, जिनमें से 30 की मौत हो गई। मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है। इनमें से चार लोग कर्नाटक से थे और एक श्रद्धालु गुजरात से था। शेष की पहचान की जा रही है। डीआईजी ने यह भी कहा कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया गया है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous News Next News