लुधियाना (राजन):- सुनहिरा भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और कहा कि अगर सरकार सामाजिक कार्यकर्ता को सुरक्षा नहीं दे सकती है।हमारे प्रशासन के अधिकारी तक जाइये अगर आप सुरक्षा नहीं दे सकते तो अपनी वर्दी उतार कर रखिये क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जो समस्या आ रही है वह है हरकीरत सिंह खुराना के फोन पर लगातार आ रही कॉल्स, अलग-अलग एजेंसियां, आतंकवाद आदि कई लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं।जिसकी शिकायत हम लोग मेरे साथ कई बार माननीय सीपी साहब से कर चुके हैं हमने आपसे यथाशीघ्र उन पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने हमें पूर्ण आश्वासन दिया।क्योंकि हम जितनी भी कमियां कहें वो कम हैं क्योंकि अगर इस तरह के हमले होते रहे तो बार-बार हमारे अच्छे दिन नहीं आते, बुरा दिन भी आए तो मैं बोल नहीं सकता इस विषय पर बहुत कुछ क्योंकि ये बातें एजेंसियों से जुड़ी हुई हैंमैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि हमारे भाई को भगवान ने बचा लिया और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं। हम भगवान को भी धन्यवाद देते हैं क्योंकि पंजाब में हमारे कई हीरों ने उन्हें बचा लिया क्योंकि उनके साथ सब कुछ हुआआपने देखा होगा मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाल के साथ भी ऐसा ही हुआ उसने पहले भी रेकी की थी और अटैक आया था सुनहिरा भारत पार्टी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे इस हीरो की रक्षा करें.सिक्योरिटीज देने से कुछ नहीं होगा, जब तक नंबर पर कॉल आ रही है तब तक आप उनकी कॉल को ट्रेस कर सकते हैं आपने इतनी बड़ी साइबर सेल बनाई है, अगर वो काम करें तो मुझे नहीं लगता कि मेरे भाई के साथ ऐसा कुछ हो सकता है.राकेश कुमार ने कहा कि इससे पहले भी बख्शी जी पर हमला हो चुका है, जहां भी हमले हो रहे हैं, हमलावरों पर उचित कार्रवाई करें और उनकी व उनके परिवार की रक्षा करें.
सुनहिरा भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पहुंचे और नेता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की.
byPunjab Live
-
0
Post a Comment