गुरदासपुर ( Rajan ) :- वेरका मिल्क प्लांट गुरदासपुर के गेट के सामने वेरका क्रांतिकारी यूनियन और सहयोगी संगठनों की बैठक हुई, जिसने जल्द ही धरने का रूप ले लिया। धरने में शामिल सभी नेताओं ने वेरका मिल्क प्लांट को बचाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।वहीं, प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने एकजुट होकर
ऑनलाइन सिस्टम बंद करने की बात कही और वे पूरे पंजाब में दूध के एक समान रेट, दूध का समय पर भुगतान, वेरका को निजी हाथों में न देने और भर्ती प्रणाली में बदलाव जैसी मुख्य मांगों को लेकर संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं.उन्होंने कहा कि मिल्क प्लान अधिकारी शाही उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं और कई बार मीटिंग के लिए समय देकर मना कर चुके हैं, इसलिए उन्हें पूरे पंजाब में इस तरह के संघर्ष का सामना करना पड़
Post a Comment