Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

पंजाब में केंद्र सरकार ने 14000 करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट किए बंद गुरजीत औजला ने दी जानकारी


 Amritsar ( Rajan )  :- पंजाब सरकार की एक और विफलता सामने आई है जिसमें कि केंद्र की सरकार के द्वारा दिए गए तीन एक्सप्रेस हाईवे जिनके ऊपर तकरीबन 20000 करोड़ का खर्च होना था वह बंद होने के करीब हो गए हैं दरअसल इस मामले में राज्य सरकार की द्वारा जमीन आवंटन सही तरीके से नहीं किया गया जिसके कारण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह प्रोजेक्ट बंद करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन को पत्र भी लिखा है , वही इस मामले में अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला ने सरकार के ऊपर निशान सदा है उनका कहना है कि सरकार की सफलता के कारण यह सारे प्रोजेक्ट बंद हुए हैं क्योंकि राज्य सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है और
जिससे पंजाब के वित्तीय हालत और खराब होंगे वहीं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह चेतावनी दे चुके हैं और पंजाब सरकार के कान पर जून तक नहीं सर की वहीं अब वह सरकार से गुजारिश करते हैं कि वह प्रोजेक्ट को जल्द से शुरू कारण ताकि पंजाब का भला हो सके 


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post