मुक्तसर ( Rajan ) :- आज किसानों ने पीएसपीसीएल स्थित एक्सीएन के दफ्तर और श्री मुक्तसर साहिब के दफ्तर पर ताला लगा दिया और गेट पर धरना देकर विरोध जताया। किसानों ने कहा कि सरकार ने खेतों में मोटरों को आठ घंटे और खेतों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था घरों में बिजली चल रही है, लेकिन खेतों में लगी मोटरों से मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है और घरों में भी लगातार बिजली नहीं मिल पा रही हैनहीं आ
रही किसानों ने बताया कि खेतों में मोटर चालू नहीं होने के कारण हमें धान रोपने में परेशानी हो रही है, क्योंकि न तो सरकार हमें पूरी बिजली दे रही है और न ही बारिश हुई है, जिससे धान की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने बताया कि हमने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन किसी ने भी इसका समाधान नहीं किया, जिसके कारण आज एक्सियन कार्यालय में ताला लगा दिया गया है और हमने विरोध प्रदर्शन किया है.
Post a Comment