जामनगर ( Rajan ) :- जामनगर भव्य शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज (मंगलवार) जामनगर पहुंचे... जामनगर एयरपोर्ट पर लोगों ने पारंपरिक तरीके से नवदंपति का स्वागत किया... वहीं एयरपोर्ट के अंदर भी अनंत-राधिका के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं... जामनगर की सड़कों पर अनंत अंबानी
और राधिका मर्चेंट के स्वागत के उत्साह में बैनर लगाये गए थे.....एयरपोर्ट के बहार सड़क पर उनके स्वागत में फूल बिछाए गए थे.....एयरपोर्ट के बहार नवदंपति के आगमन के उत्साह में लोग ढोल-नगाड़ों की ताल पर खुब झूमे !! लोगों को धन्यवाद देते हुए अनंत-राधिका फूलों से सजी कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रिलायंस टाउनशिप के लिए रवाना हुए ...
Post a Comment