Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

महज 500 रुपये की वजह से एक युवक की हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल


 काहनूवान ( Rajan ) :- महज 500 रुपये के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में 19 साल के एक  युवक की मौत हो गई। जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल काहनूवान ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर कर दिया। जहां से उसे उन्नत उपचार के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है।इस युद्ध में ईंटों का खूब प्रयोग हुआ। जिसमें से एक ईंट राजन पुत्र बलविंदर मसीह के सिर में लगी जिससे उसकी मौत हो गई। इस विवाद के दौरान उनके पिता बलविंदर मसीह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक रवि मसीह का बेटा राहुल और रोहित मसीह दोनों भाई नशे के आदी हैं और आज सुबह इनका पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद महज 500 रुपये को लेकर था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि ईंटें चलने लगीं और इस मामूली विवाद ने 19 साल के युवक की जान ले ली.इस संबंध में सूचना मिलने पर काहनूवान थाने के एसएचओ साहिल पठानिया मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल
 गुरदासपुर भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी साहिल पथनी ने बताया कि तीनों आरोपियों राहुल मसीह रोहित मसीह और उसकी मां राज के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कानून 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं
 


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post