लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना में चौड़ा बाजार में सीवरेज के ढक्कन चोरी का मामला सामने आया है। ढक्कन चोरी करते युवकों की वीडियो भी सामने आई है। इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाएं कही न कही पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर रही है। जानकारी देते हुए इलाका निवासी मोहित ने बताया कि उसका माता संतोष कपिला सुबह मंदिर जाने के लिए उठी तो उन्होंने बालकोनी से कुछ युवकों को सीवरेज के ढक्कन चुराते देखा। उन लोगों ने जब शोर मचाना चाहा तो बदमाश आटो लेकर भाग गए। मोहित ने बताया कि बदमाश एक आटो में सवार होकर आए। करीब 10 मिनट में उन लोगों ने इलाके के कई सीवरेज के ढक्कन चुरा लिए। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जब चैक किया तो पता चला कि चोरी की वारदात करने वाले 2 से 3 लोग है। ये बदमाश शहर के की इलाकों में सीवरेज के ढक्कन चोरी का ही काम करते है। सुबह जब लोगों ने इलाके में देखा तो कई सीवरेज के ढक्कन गायब थे। फिलहाल इस मामले संबंधी लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। वहीं नगर निगम अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है।
लुधियाना में सीवरेज ढक्कन चोर सक्रिय,VIDEO चौड़ा बाजार काली चरण चौक में आटो में आए चोर,इलाके में कई जगह खाली पड़े मेन हाल
0
Post a Comment