Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

लुधियाना में युवक पर तेजधार हथियारों से अटैक,VIDEO मामा के बेटे और बहु को एक्टिवा सवारों ने मारी टक्कर,समझाने पर बदमाशों बुला की मारपीट


लुधियाना ( Rajan ) :- पंजाब के लुधियाना से वीडियो सामने आई है। हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक के घर पर अटैक कर दिया। मारपीट दौरान एक युवक के हाथ की हड्डी और अंगुलियां टूट गई। इस वारदात के बाद इलाके में भी सहम है। जानकारी मुताबिक बसंत नगर गली नंबर 6 के निवासी विक्की ने कहा कि उसके मामा का बेटा और उसकी पत्नी बाइक पर उनके घर आए थे। अभी वह गली में ही थे कि अचानक से तेजरफ्तार एक्टिवा पर सवार कुछ युवकों ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद काफी बहसबाजी हुई। पूरा इलाका इक्ट्ठा गया। टक्कर मारने वाले युवकों को लोगों ने काफी समझाया। मामला शांत करके वह लोग वापस लौट गए।
करीब 15 मिनट बाद हथियारबंद युवकों को साथ लेकर सभी बदमाश वापस उसके घर के बाहर आ गए। बदमाशों ने घर के बाहर गालियां निकाली। उसे ललकारें मारते हुए घर से बाहर आने को कहा। विक्की ने कहा कि जैसे ही वह घर से बाहर बात करने के लिए उनके पास आया तो हमलावरों ने तलवारों से उस पर वार कर दिए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ये वारदात कैद हो गई। खून से लथपथ हालत में लोग उसे अस्पताल लेकर आए है। फिलहाल उसने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post