Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

जीमनी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर रवनीत बिट्टू ने आरडीएफ मुद्दे पर भी बैठक कर पंजाब के प्रोजेक्ट रद्द होने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया. 


जालंधर ( Rajan ) :- केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आज लुधियाना में बैठक की, इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास फंड को लेकर कहा कि पहले यह जांच की जा रही है कि इस फंड का इस्तेमाल कहां किया गया, इसके बाद लगातार प्रयास किये जायेंगे इस संबंध में कृषि मंत्री के साथ बैठक कर फंड जारी किया जाना चाहिए. जालंधर उपचुनाव के

बारे में पूछे जाने पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि अब कांग्रेस न तो तीन में है और न ही 13 में, उन्हें वोट देने से कोई फायदा नहीं है.  साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही अपने हाथ खड़े कर चुकी है. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही कहते आ रहे हैं.  उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब के लोगों के विकास को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और विकास के बारे में सोच रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई

 काम नहीं किया है.  वहीं, भारत भूषण आशु द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का आपसी मामला है.  वहीं, शीतल अगुराल द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. 


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post