Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

पंजाब के लुधियाना में जनक पुरी गली नंबर 0 नजदीक बीते रात एक बूटीक चलाने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर कर ली आत्म हत्या, पढ़े मरने से पहले वीडियो में क्या बोला गगनदीप


लुधियाना  ( Rajan )  :- पंजाब के लुधियाना में जनक पुरी गली नंबर 0 नजदीक बीते रात एक बूटीक चलाने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। उसकी बिगड़ती हालत देख तुरंत प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उसने मरने से पहले खुद की वीडियो भी बनाई जो उसने सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो में मृतक गगनदीप लवली ने कुछ फाइनेंसरों के नाम भी लिए जिनके उसने पैसे देने थे।
पढ़े मरने से पहले वीडियो में क्या बोला गगनदीप
लवली ने वीडियो में कहा कि-मैं आज सुसाइड कर रहा हूं, मरने का कारण दो से तीन लोग है जिनके पैसे देने थे, पैसे इनके दे भी चुका हूं फिर भी वह लोग मुझे तंग परेशान कर रहे है। इस कारण सहा नहीं जा रहा। बाबा सुखविंदर फाइनांस वाले और उनके बेटे राहुल और बब्बा। वहीं एक दीपक वेस्टर्न यूनियन पेट्रोल पंप के सामने वाला ने मेरा बुराहाल कर दिया है। 1 लाख 36 हजार उसने दे दिए। सिर्फ चार हजार बाकी थे।

मेरी मौत कारण कारण यही लोग है। बाबा ने बहुत दुखी किया है। वहीं A फाइनांस वाला शू मार्केट में सहज ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाकर बहुत जलील किया है। कानून से मांग है कि इन आरोपियों को सजा दी जाए। मम्मी-पापा, मेरे बच्चों और दीदी मुझे माफ करना।इलाका निवासी सोनू तलवार ने कहा कि गगनदीप को लोग बहुत परेशान करते थे। वह अक्सर पैसे मांगता रहता था कि लोगों को जुर्माना देना है। इलाके में ये लोग उसे परेशान करते थे। इन्हीं लोगों से परेशान होकर उसने आत्म हत्या की है। कुछ लोगों से गगनदीप ने पैसे लिए थे लेकिन वापस कर दिए थे। बीते रात भा गगनदीप से कुछ लोग झगड़ा करके गए है। गगनदीप के तीन लड़कियां है। गगनदीप का बाकी परिवार विदेश में रहता है।उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री में रखवाया जा रहा है।




 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post