Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 


 

Punjab Crime News : हथियारों सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन सदस्य गिरफ्तार

Punjab Crime News , चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये आरोपी विदेशी हैंडलर मनिन्दर बिल्ला और मनु अगवान के निर्देश पर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपी पटियाला के बादशाहपुर और हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। यह जानकारी पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि यह आपरेशन काउंटर इंटेलिजेंस (सीआइ) पटियाला और स्टेट स्पेशल आपरेशन सैल (एसएसओसी), एसएएस नगर द्वारा सांझे तौर पर चलाया गया।

एक और छह अप्रैल को किया था हमला

डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी बादशाहपुर (पटियाला), हरप्रीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी हरचंदपुरा(पटियाला) और हरमनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी गुरदियालपुरा (पटियाला) के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल, 2025 को पटियाला के पुलिस चौकी बादशाहपुर और 6 अप्रैल, 2025 को हरियाणा की पुलिस चौकी अजीमगढ़ पर ग्रेनेड हमले हुए थे। इन घटनाओं के बाद, बीकेआई के गुर्गों- हैपी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा इन आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

इन हमलों में आतंकी हरविंदर रिंदा भी शामिल

डीजीपी ने कहा कि इस मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट करके पंजाब पुलिस ने राज्य में पुलिस अदारों पर हुए ग्रेनेड हमलों की दोनों घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों हैंडलर आतंकवादी हरविन्दर सिंह रिन्दा के निर्देश पर काम कर रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मॉड्यूल को लॉजिस्टिकल और वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही थी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से यह भी पता लगा है कि माड्यूल पंजाब में पुलिस अदारों पर और हमलों की सक्रियता से योजना बना रहा था, जबकि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है। अन्य विवरण सांझा करते हुए एआईजीसीआई पटियाला डॉ. सिमरत कौर ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये व्यक्तियों ने कबूला है कि दोनों पुलिस अदारों पर हमलों की योजना उनके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू ने बनाई थी, जो इस समय पटियाला जेल में बंद है और पुलिस की हिरासत में हैं।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post